पंखे के हुक के सहारे युवक ने की अपनी जीवन लीला समाप्त।
परिवार में मचा कोहराम
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव फिरोजाबाद मजरे खीरों में सोमवार को घर के अंदर पंखे के हुक से एक युवक का शव लटकता मिला। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने उसे नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के मामा की सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि फिरोजाबाद मजरे खीरों निवासी रंजीत कुमार (31) पुत्र स्व० कंधई लाल अपने छोटे भाई संजीत कुमार पासवान के साथ कानपुर नगर के पास एक ईंट भट्ठे में मजदूरी करता था। बीते लगभग चार साल पहले उसकी शादी हुई थी। लेकिन बीते लगभग डेढ़ माह पहले उसकी पत्नी ज्योति अन्य समुदाय के एक युवक के साथ कहीं चली गई थी। उसकी मां कुंतादेवी अकेले घर पर रहती थी।
मृतक रंजीत कुमार रविवार की शाम को कानपुर ईंट भट्ठे से अपने घर आया था और देर रात तक वह फोन पर किसी से बातें कर रहा था। सोमवार को सुबह उसकी मां कुंतादेवी मन्दिर चली गई थी। लगभग दस बजे जब उसकी मां घर पहुंची तो बेटे रंजीत को घर के अंदर पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे लटका देखा। उसकी चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के मामा उन्नाव जिले के थाना क्षेत्र बिहार के गांव सिकंदरपुर निवासी रामप्रसाद पुत्र सूर्यबली ने खीरों पुलिस को घटना की सूचना दी। खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खीरों पुलिस ने मृतक के मोबाइल को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से मृतक के सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- राम मोहन
+ There are no comments
Add yours