क्रांतिकारी आजाद के बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

1 min read

आजाद का राष्ट्र के प्रति समर्पण लोगों को देता रहेगा प्रेरणा- डा.आर.ए.वर्मा

वो क्रांतिकारी जिसने कहा था ‘आजाद हूं,आजाद रहूंगा’ -डा. आरए. वर्मा

क्रांतिकारी आजाद के बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

सुलतानपुर।गुरुवार को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक
क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।शहर के बस स्टेशन स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आर.ए. वर्मा की अगुवाई में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की 94 वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए. वर्मा ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए कहा चंद्रशेखर आजाद स्वतंत्रता आन्दोलन के वो क्रांतिकारी थे जिसने कहा था ‘आजाद हूं, आजाद रहूंगा’।राष्ट्र के प्रति उनका असीम समर्पण आने वाली पीढ़ियों को युगों- युगों तक प्रेरणा देता रहेगा। पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी ने कहा उन्होंने अपने अदम्य साहस, वीरता और राष्ट्र भक्ति से अंग्रेज़ी हुकूमत की नींव हिला दी. निवर्तमान जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू व भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने महान क्रांतिकारी शहीद चन्द्रशेखर आजाद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा उनके बलिदान ने स्वाधीनता आंदोलन को एक नई ऊर्जा प्रदान की।उनके साहसिक संघर्ष की अमर गाथा स्वाधीनता इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है।

नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,सहकारी बैंक डायरेक्टर अजय सिंह लीडर,जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल,आलोक आर्या, जिला मंत्री आशीष सिंह रानू, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन राव कोरी,इन्द्रदेव मिश्रा, देवेन्द्र प्रताप सिंह,जंग बहादुर सिंह,रेनू सिंह,रवि श्रीवास्तव
डॉ राम चरित पाण्डे, सौरभ पाण्डेय, सभासद अरुण तिवारी,राजीव सिंह, मोहित साहू,प्रदीप मिश्रा,अनुज श्रीवास्तव,सतनाम सिंह,प्रदीप बरनवाल, अनुज प्रताप सिंह, सचिन शुक्ला, शंकर दयाल अग्रहरि, मोहित साहू,अंकित अग्रहरि, रामदेव अग्रहरि, शिवमूर्ति पाण्डेय,अजय विक्रम सिंह,पूर्व सभासद अरुण कुमार,राम अवध जायसवाल, शिवराम सोनकर आदि प्रमुख रहे।

रिपोर्ट- अनुराग शर्मा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours