यूपी में पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक

1 min read

यूपी में पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक, DGP ने जारी किए आदेश, इस वजह से लिया फैसला
यूपी डीजीपी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की हैं. विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी मिल सकेगी

 UP News: उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार ने आने वाले दिनों में पड़ने वाले त्योहारों को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट रहने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी मिलने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर 15 अक्टूबर से 20 नवंबर तक रोक लगा दी है. इस दौरान विशेष परिस्थितियों में ही पुलिसकर्मियों को अवकाश मिल सकेगा.


उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को आदेश जारी करते हुए यूपी के सभी एडीजी, आईजी, पुलिस कमिश्नर और जिले के कप्तानों को साफ किया है कि आने वाले दिनों में दुर्गा पूजा, विजयदशमी, दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगाई जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि विशेष परिस्थितियों में संबंधित अधिकारी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां अपने विवेकाधिकार से ही दे. डीजीपी ने इस आदेश को तत्काल पालन करने का निर्देश भी दिया है.

यूपी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द

अक्टूबर की 15 तारीख से इस बार नवरात्रि शुरू हो रही है. वहीं 24 अक्टूबर को दशहरे का पर्व है. जिसे पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसके साथ ही 24 के बाद भी आगामी 10 दिनों तक अलग-अलग जगह पर भी तरह तरह के मेलों का आयोजन होता है जिसको लेकर के पुलिस की छुट्टियां रद्द की गई हैं.

कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर लिया फैसला

दशहरे के बाद अगले महीने नवंबर में 12 तारीख को दीपावली का पर्व पड़ रहा है और इसके एक हफ्ते बाद 17 नवंबर से शुरू करके 20 नवंबर तक छठ पूजा रहेगी. जिसको देखते हुए पुलिसकर्मियों की यह छुट्टियां रद्द की गई है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने त्योहारों को कुशल संपन्न कराने के लिए और प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की यह छुट्टियां रद्द की हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours