एक्सप्रेसवे पर डीसीएम और ट्रक की टक्कर, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा, दो घायल
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डीसीएम आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में डीसीएम चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।
इटावा जिले के ताखा कस्बे में चालक को झपकी आने से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह डीसीएम ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में घायल चालक और क्लीनर को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। ऊसराहार थाना क्षेत्र से गुजरने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हादसा हुआ है।
इसमें डीसीएम किलोमीटर संख्या 128.5 पर रम्पुरा गांव के पास चालक को झपकी आने से आगे जा रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में डीसीएम में सवार चालक अफजल व क्लीनर इकबाल निवासी भोजपुर कबीर नगर दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची यूपीडा सुरक्षा टीम व कुदरैल एक्सप्रेसवे चौकी पुलिस ने दोनों घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से सुरक्षित बाहर निकाल कर यूपीडा एम्बुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया है। डीसीएम बिजली के कबाड़ के तार लेकर लखनऊ से दिल्ली जा रही थी।
घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा
एक्सप्रेसवे चौकी इंचार्ज जगराम सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन में पीछे से डीसीएम टकराने से चालक क्लीनर घायल हो गए हैं। इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours