विशेष संचारी रोग एवं दिमागी बुखार के उपचार हेतु चलाया जाएगा अभियान

Estimated read time 1 min read

विशेष संचारी रोग एवं दिमागी बुखार के उपचार हेतु चलाया जाएगा अभियान

रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद में विशेष संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सर्वाेच्च प्राथमिकताओ में शामिल है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक तथा दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक संचालित किया जाएगा।
उन्होने कहा कि अभियान के दौरान 11 विभागों द्वारा समन्वित प्रयास करके इन रोगों पर सफलतापूर्वक नियंत्रण के लिए कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने कहा कि चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल विभाग होंगा, जो जनपद, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर विभागीय अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करके अभियान संचालित करेंगा। अभियान के दौरान बुखार, इन्फ्लुएन्जा लाइक इलनेश (आईएलआई), क्षय रोग तथा कुपोषित बच्चों के प्राप्त सूची के अनुसार रोगियों का उपचार किया जायेंगा। विभाग द्वारा अभियान की मानीटरिंग, पर्यवेक्षण, रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण तथा विश्लेषण किया जायेंगा।


उन्होने अभियान से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित उत्तरदायित्व के अनुपालन में शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेंगी। समस्त संचालित गतिविधियों को ससमय प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए पूरा करें। उन्होने कहा कि नगर पालिका एंव नगर पंचायते मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से संचारी रोगो के साथ-साथ शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, खुले में शौच न करना तथा मच्छरों के रोक-थाम के लिए जागरूकता के लिए कार्य करेंगी। खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था की जायेंगी, फॉगिंग कराया जायेंगा, झाड़ियों की सफाई करायी जायेंगी।
उन्होने कहा कि पशुपालन विभाग सूकर पालको को अन्य व्यवसाय जैसे पोल्ट्री उद्योग को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। सूअरबाड़ो पर वेक्टर नियंत्रण एंव सीरो सर्विलेन्स की व्यवस्था करायेंगें। सूअरबाड़े आबादी से दूर स्थापित किए जायेंगे। सूअरबाडो की नियमित सफाई करायी जायेंगी तथा कीटनाशक का छिड़काव किया जायेंगा। सभी प्रकार के पशुबाड़ो की स्वच्छता, कचरा निस्तारण तथा मच्छररोधी जाली के प्रयोग के लिए पशुपालको को प्रेरित किया जायेंगा।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय एवं तालमेल से अभियान का संचालन करें। बैठक का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी आइ. ए. अंसारी ने किया। उन्होंने बताया कि अभियान से संबंधित अधिकारियों ने कार्य योजना उपलब्ध करा दिया गया है। बैठक में सीएमओ डॉ. आर.एस.दुबे, डीडीओ अजय कुमार सिंह, डीपीआरओ रतन कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. अमर सिंह, बीएसए अनूप तिवारी, यूनिसेफ की नीलम यादव, उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, समस्त बीडीओ तथा संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours