कायाकल्प योजना के तहत अपूर्ण कार्य 30 जून तक पूर्ण करे – डीएम

1 min read
कायाकल्प योजना के तहत अपूर्ण कार्य 30 जून तक पूर्ण करे – डीएम
रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद के डीएम अंद्रा वामसी ने रीयल टाइम खतौनी, कोर्ट केस, समितियों का कायाकल्प, प्रोजेक्ट अलंकार योजना की बिन्दुओं पर गहन समीक्षा किया। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि कायाकल्प योजना के तहत जो कार्य अपूर्ण है, उसे संबंधित अधिकारी आगामी 30 जून तक पूर्ण कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
कोर्ट केस की समीक्षा करते हुए उन्होने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि 1 साल के ऊपर लम्बित मुकदमों को नियमानुसार निस्तारित किया जाय। इसके साथ ग्रामवार मुकदमों की सूची तैयार की जाय तथा तैयार सूची के तहत ग्रामवार चौपाल लगाकर मुकदमों का निस्तारण किया जाय। बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, सभी उप जिलाधिकारी, पीडी राजेश झा, डीपीआरओ रतन कुमार, ईओ नगरपालिका सत्येन्द्र सिंह, समस्त बीडीओ, एआर को-आपरेटिव, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours