निःशुल्क उपकरण के लिए दिव्यांगजन ऑनलाइन करे आवेदन

Estimated read time 1 min read

निःशुल्क उपकरण के लिए दिव्यांगजन ऑनलाइन करे आवेदन

रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के आवेदन/पंजीकरण हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल divyangjanup.upsdc.gov.in विकसित किया गया है।


उन्होने बताया कि जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हे कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों (ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, कान मशीन, स्मार्ट केन, लेप्रोसी किट आदि अन्य उपकरणों) की आवश्यकता हो, वे पोर्टल पर आवेदन पत्र आनलाइन कराते हुए आवेदन पत्र समस्त संलग्को सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, बस्ती में जमा करें।
उन्होने बताया कि दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्मतिथि प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/हाईस्कूल मार्कशीट), पहचान प्रमाण पत्र (वोटर आई0डी0/हाईस्कूल मार्कशीट/यू0डी0आई0डी0 कार्ड/आधार कार्ड), आय प्रमाण पत्र (शहरी क्षेत्र – 56460/- वार्षिक एवं ग्रामीण क्षेत्र – 46080/- वार्षिक), मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, जाति व निवास प्रमाण पत्र, उपकरण हेतु चिकित्साधिकारी से संस्तुति प्रमाण-पत्र तथा राशन कार्ड/फैमिली आई0डी0 कार्ड की आनलाईन आवेदन करते समय उक्त अखिलेखो/प्रपत्रों की आवश्यकता होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours