पांच दिन फोरलेन बंद होने जनमानस को उठानी पड़ेगी दिक्कते, फल सब्जी आदि होंगी महंगी
रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। लगातार पांच दिन तक फोरलेन पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद करने की जानकारी होते ही लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। बाहर के ट्रकों की दूरी बढ़ने से सब्जियों व फलों के दाम बढ़ने की आशंका व्यक्त की जाने लगी हैं। साथ ही लखनऊ-दिल्ली, आगरा, बरेली, उत्तराखंड आदि जाने के लिए लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ेगी। ट्रांसपोर्टरों, निजी बस ऑपरेटरों का कहना है कि फोरलेन को बंद करने से आम लोगों की परेशानी बढ़ेगी।
इससे पहले श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कई दिनों तक आवागमन बंद रखा गया था। श्रावण मेला, कार्तिक पूर्णिमा आदि अवसरों पर भी डायवर्जन किया जाता है। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी बसों से लखनऊ, दिल्ली जाने वाले लोगों को होती है। बड़ी संख्या में बाहर के जनपदों व राज्यों के वाहन दिल्ली, आगरा, लखनऊ, कानपुर, बरेली, उत्तराखंड आदि स्थानों पर जाने के लिए पहुंचते हैं। मगर, फोरलेन पर फुटहिया से उन्हें टांडा-आंबेडकरनगर की ओर डायवर्ट कर दिया जाता है। कप्तानगंज, हर्रैया, छावनी से भी वाहनों को राम जानकी मार्ग की तरफ डायवर्ट कर दिया जाता है।
+ There are no comments
Add yours