किसान निधि में डाका

Estimated read time 1 min read

यूपी प्रतापगढ़ कुंडा

से एक और बड़ी खबर

हो रहा है खेल योगी सरकार में किसानो का अयोग्य में
बट रहा है पैसा

आईडी और पासवर्ड कुंडा के कर्मचारी साइबर कैफे वालों को देकर के अनलीगल तरह से किसान निधि का पैसा बांट जा रहा है

जो कि किसान , किसान निधि के पैसे के पात्र हैं उन लोगों ने कुंडा तहसील का चक्कर लगाकर थक जाते हैं फिर भी किसान निधि का पैसा पाने से वंचित हो जाते हैं

कुंडा विधानसभा क्षेत्र में किसान निधि का पैसा किसानों के खाते में पैसा जाने के बजाय इलीगल द्वारा साइबर कैफे वाले जिन लोगों के पास खतौनी नहीं है 70% लोगों का पैसा आ रहा है और उसके बाद साइबर कैफे वाले ने उन लोगों से पहली किस्त सारी ले लेते हैं उसके बाद कहते हैं दूसरी किस्त जब आएगी तो आप ले लेना जहां से पैसा आता है उन लोगों को हमें देना पड़ता है


किसान निधि पैसा ना मिलने से किसानों का विश्वास योगी सरकार से उठ रहा है किसान भाई कहते हैं जो कि हमारे पास खेत का खतौनी भी है फिर भी हमारे खाते में पैसा ना आने के बजाय जिन लोगों के पास जमीन नहीं है उन लोगों के पास पैसा बराबर पहुंच जाता है जब किसानों ने पूछा यह कैसे पैसा आप लोगों के पास पैसा आ जाता है जो ग़लत तरीके से व्यक्ति हैं उन्होंने कहा जो ऑनलाइन करते हैं उन्होंने मेरा बैंक पासबुक और आधार कार्ड मांगे थे और कहा की किसान निधि का पैसा तो आएगा तब पहली किस्त ले लिया जाएगा उसके बाद जो किस्त आती रहेगी आप लेते रहिएगा

सरकार कहती है भ्रष्टाचार खत्म हो रहा है लेकिन भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है योगी सरकार इस विषय पर ज्यादा ध्यान देगी तो उन किसानों को बहुत बड़ी खुशी की बात होगी

फिल्हाल इन आरोपों में कितनी है सच्चायी जांच के बाद पता चलेगा

INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours