25 हजार के इनामी शराब ठेकों के मालिक सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

Estimated read time 0 min read

इटावा। चौबिया पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी शराब के ठेकों के मालिक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से क्यूआर कोड व एक कार बरामद की गई। तीन अप्रैल को पुलिस ने एक ट्रक में रखी लहसुन की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही हरियाणा ब्रांड की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की थी। इसी मामले में फरार चल रहे आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया था। जेल में बंद ट्रक मालिक की जमानत के लिए तीनों इटावा पहुंचे थे।


एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि तीन अप्रैल की रात क्षेत्र में संजीव होटल के पास से एक ट्रक पकड़ा था। ट्रक में रखी लहसुन की बोरियों के नीचे छिपाकर हरियाणा ब्रांड की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी। मौके से ट्रक मालिक तागाराम व 16 अक्तूबर को प्रशांत को गिरफ्तार किया जा चुका है। तागाराम ने पूछताछ में शराब का ठेकेदार राजकुमार उर्फ राजा निवासी 225 बस स्टैंड के पास थाना भूना जिला फतेहाबाद हरियाणा उसके साथी वीरेंद्र निवासी बरसौला उचाना थाना सदर जिला जींद हरियाणा व सुशील निवासी बिढाई खेड़ा थाना टुहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा का नाम बताया था।

तीनों नामजद आरोपियों के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। गुरुवार रात चौपुला पुल के नीचे वाहन चेकिंग के दौरान राजकुमार उर्फ राजा को कार सहित गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से 526 क्यूआर कोड मिले। पूछताछ में उसने बताया कि उसके हरियाणा राज्य में अंग्रेजी शराब के ठेके हैं। वह अपने अन्य साथियों के साथ शराब को इकठ्ठा करके इसे बिहार में अधिक दामों में बेचता है। तीन अप्रैल की रात ट्रक से शराब लेकर बिहार जा रहा था तभी पुलिस ने ट्रक मालिक तागाराम को पकड़ लिया था। वह अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला था। इसी मुकदमे की जमानत में वकील से संपर्क करने इटावा आ रहा था। ठेकेदार की निशांदेही पर उसके अन्य साथी वीरेंद्र व सुशील को सैनिक ढाबा के पास से देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद तीनों को जेल भेज दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours