अपना दल की बाइक रैली पर हिस्ट्रीशीटर का हमला, दो घायल

0 min read

अपना दल की बाइक रैली पर हिस्ट्रीशीटर का हमला, दो घायल; हमलावरों की तलाश में पुलिस
पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर अजय ठाकुर, अर्पित ठाकुर, शिवांग ठाकुर, अभय भदौरिया, आकाश द्विवेदी, साहिल सोनकर उर्फ शेरा, गौतम मोगा व अन्य के खिलाफ बलवा, मारपीट, जानलेवा हमले व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।
अपना दल (एस) के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के स्वागत में जरौली में निकाली जा रही बाइक रैली में शामिल दो युवकों पर हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग हमला कर दिया। लोहे की रॉड से हमला किया व पत्थर चलाए, जिससे दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी हिस्ट्रीशीटर की तलाश शुरू कर दी है।
जरौली निवासी अमन राजपूत अपना दल एस के युवा मंच में जिला महासचिव हैं। अमन ने बताया कि नवीन श्रीवास्तव को हाल में तीसरी बार पार्टी ने जिलाध्यक्ष बनाया है। उनके स्वागत में जरौली में बाइक रैली थी। रैली बर्रा थानाक्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रों से होते हुए जरौली फेज एक पहुंची। एक गली में कार्यकर्ता धार्मिक नारे लगा रहे थे। इसी दौरान उस गली में रहने वाले हिस्ट्रीशटर अजय ठाकुर ने शोर का हवाला देकर गालीगलौज शुरू कर दी।


कुछ युवकों ने विरोध किया तो अजय ने अन्य साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। इससे कुछ बाइक व स्कूटी टूट गईं, जबकि आर्यन कटियार व कन्हैया घायल हो गए। रैली में शामिल अन्य लोगों के ललकारने पर अजय ठाकुर भाग निकला। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर अजय ठाकुर, अर्पित ठाकुर, शिवांग ठाकुर, अभय भदौरिया, आकाश द्विवेदी, साहिल सोनकर उर्फ शेरा, गौतम मोगा व अन्य के खिलाफ बलवा, मारपीट, जानलेवा हमले व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours