अतीक के करीबी असाद, जकी नूर की अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफिया अतीक अहमद के करीबी असाद, जकी, नूर समेत कई भूमाफिया की अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया। संयुक्त सचिव अजय कुमार ने शनिवार को 22 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर अवैध निर्माण ढहाने के साथ एक स्कूल समेत एक दर्जन से अधिक निर्माणों को सील कर दिया।
अवैध प्लॉटिंग की जानकारी होने के बाद अजय कुमार प्रवर्तन दल के साथ गए। प्रवर्तन दल ने देवघाट यमुना कुंड के पीछे 12 बीघा जमीन पर बनी दो दर्जन से अधिक बाउंड्रीवालों को तोड़ा। यहां असाद ने वकार अहमद, एहतेशम आशिफ व अन्य के साथ प्लॉटिंग की थी। प्लॉटिंग से पहले जमीन का भूउपयोग नहीं बदला गया था।
इससे पहले पीडीए की टीम ने ससुर खदेरी नदी के निकट जकी अहमद, सैफी, नूर, मोहम्मद नूर व अन्य की 10 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर अवैध निर्माणों को तोड़ा। ध्वस्तीकरण के बाद टीम ने क्षेत्र में आकाश यादव, मुकेश जायसवाल, राकेश कुमार त्रिपाठी, शशि यादव, पवन राय, संजय सिंह, तरुण मिश्रा, प्रदीप सिंह. सुरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र यादव के अलावा पीपल गांव में रामानुज स्कूल का निर्माणाधीन भवन को सील किया।
Inf न्यूज ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह
+ There are no comments
Add yours