एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 50 हजार रुपये निकाले
हसनपुर। एटीएम कार्ड बदलकर पचास हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर रुपये निकासी का संदेश मिलते ही पीड़ित के होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस से जांच पड़ताल की। बाद में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बसेड़ा खुर्द में किसान डालचंद सिंह का परिवार रहता है। हसनपुर की स्टेट बैंक शाखा में उनका खाता है।
28 फरवरी को उनका बेटा राजीव कुमार अपने पिता डालचंद्र सिंह का एटीएम कार्ड लेकर रुपये निकालने गया था। जैसे ही वह अमरोहा अड्डे स्थित एटीएम से रुपये निकालने पहुंचा। इस दौरान एटीएम के पास एक युवक खड़ा हुआ था। उसने राजीव कुमार को झांसे में लेकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। बातों ही बातों में पिन नंबर भी पूछ लिया। पीड़ित राजीव कुमार ने रुपये निकालने का प्रयास किया तो कामयाब नहीं मिली। लिहाजा वह लौट गया। कुछ देर बाद उसके पिता के खाते से 49 हजार 900 रुपये निकालने का संदेश मिला। मोबाइल पर संदेश देखकर उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत ही बैंक पहुंचकर खाते पर रोक लगवाई। इस मामले में हसनपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है
+ There are no comments
Add yours