दिल्ली में नकली नोटों के साथ बदायूं के तीन युवक पकड़े गए थे। आरोपियों से पूछताछ में जिले के एक सपा नेता का नाम भी सामने आया है। एलआईयू और इंटेलीजेंस ब्यूरो उसके बारे में जानकारी जुटा रही है।
दिल्ली में पकड़े गए नकली नोटों के मामले में अब एक सपा नेता का भी नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि सपा नेता पूर्व प्रधान भी है। वो घटना के बाद से गांव से लापता है। दिल्ली की स्पेशल सेल उसको भी तलाश कर रही है। बता दें कि 31 दिसंबर को दिल्ली में नकली नोटों का जखीरा पकड़ा गया था। इस मामले में बदायूं जिले के तीन तस्कर पकड़े गए थे।
नकली नोट छापने वाले रैकेट के तार बदायूं से जुड़ने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस मामले में मुस्तफाबाद जरैठा की प्रधान के देवर यासीन का नाम सामने आया, जिसे नकली नोट छापने वाले रैकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा था। जब से उसका नाम सामने आया है, तब से वह अपने गांव से फरार है।
+ There are no comments
Add yours