देवरिया हत्याकांड में अब बुलडोजर एक्शन की तैयारी

1 min read

देवरिया हत्याकांड में अब बुलडोजर एक्शन की तैयारी! प्रेमचंद यादव के मकान पर लगा ये नोटिस
Uttar Pradesh  : देवरिया के फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए हत्याकांड के बाद जिला प्रशासन ने मृतक प्रेमचंद यादव के घर पर बड़ी कार्रवाई की है. प्रेमचंद यादव के मकान पर बेदखली की कार्रवाई ले लिए राजस्व की टीम ने नोटिस चस्पा किया है. नोटिस में कहा गया है कि प्रेमचंद यादव का मकान सरकारी जमीन पर बना हुआ है. वहीं प्रेमचंद यादव के मकान के अलावा दो अन्य मकानों पर भी बेदखली की नोटिस लगाई गई है .


 देवरिया: प्रेम चंद यादव के मकान पर बेदखली की कार्रवाई के ले लिए राजस्व विभाग ने चस्पा किया नोटिस, सरकारी जमीन पर बना है प्रेम चंद का मकान। दो अन्य मकानों पर भी राजस्व विभाग ने चस्पा किया है नोटिस।
 बेदखली का नोटिस हुआ चस्पा
बता दें कि देवरिया हत्याकांड के बाद राजस्व विभाग की टीम बुधवार को मृतक प्रेमचंद यादव के घर पहुंची थी और जमीन की पैमाइश की थी. वहीं राजस्व विभाग ने मकान पर शुक्रवार को बेदखली की नोटिस लगा दिया है.वहीं प्रेमचंद यादव के परिवार को 7 अक्टूबर तक आपत्ति दाखिल करने का मौका दिया गया है. वहीं 7 अक्टूबर तक आपत्ति दाखिल ना करने पर या साक्ष्य के अभाव में कार्रवाई की बात कही गई है. बता दें कि बेदखली मतलब यानी सरकारी सम्पत्ति से अतिक्रमणकारियों को नियमानुसार हटाया जाना है.
 6 लोगों की हुई थी हत्या
आपको बता दें कि फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में बीते सोमवार को 10 बीघा जमीन को लेकर जबरदस्त हिंसा हुई. इस घटना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की हत्या कर दी गई. वहीं दूसरे परिवार में पति-पत्नी, दो बेटियों और बेटे का गला काटा गया, गोली मारी गई. हमलावर इतने बेरहम हो चुके थे कि उन्होंने 8 साल के बच्चे तक को नहीं छोड़ा. उसे मरा समझकर छोड़ गए. फिलहाल बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
 जारी है कार्रवाई
वहीं इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया है. इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहले मुकदमे के तहत सत्यप्रकाश दुबे की बड़ी बेटी शोभिता द्विवेदी की ओर से 27 नामजद और 50 अज्ञात सहित 77 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302(हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के अलावा अन्य के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours