भूमि विवाद में युवक को खंभे से बांधकर पीटा, हालत गंभीर
भूमि विवाद में युवक की खंभे से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। पिटाई से घायल युवक को सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रामगंज थाने के पाठक का पुरवा भावापुर निवासी अमित कुमार का एक युवक से काफी दिनों भूमि विवाद चल रहा है। रविवार शाम वह किसी काम से भादर चौराहे पर गया था। आरोप है कि वहां से वापस आते समय विपक्षियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसकी लात घूसों से जमकर पिटाई की। बाद में उसे सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से बांध दिया।
रास्ते से गुजर रहे लोगों ने युवक को खंभे से बंधा देख मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को खंभे से खोलकर उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे सुल्तानपुर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
अमित की पत्नी आरती ने थाने में तहरीर देकर जेठू, रवि व उनके अज्ञात रिश्तेदार पर सिर्फ गाली-गलौज करने व लाठी डंडों से पिटाई का आरोप लगाया है। तहरीर में खंभे से बांधने का जिक्र नहीं है। पीड़ित अमित के भाई रामशंकर का आरोप है कि पहले तहरीर में उनके भाई को खंभे से बांधने की बात लिखी गई थी।
लेकिन, बाद में दरोगा ने तहरीर बदलवा दी। इसी बीच किसी ने खंभे से बंधे युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि वायरल वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है।
प्रभारी निरीक्षक रामगंज पंकज द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित व आरोपी दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद है। रविवार को हल्का लेखपाल ने मौका मुआयना करके स्पॉट मेमो बनाया था। शाम को किसी कार्य से पीड़ित भादर आया। पीड़ित ने जानबूझकर साजिश रची है। पत्नी के तहरीर पर केस दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours