कानपुर में महिला की डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या

Estimated read time 0 min read

कानपुर में महिला की डंडे से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
नौबस्ता में एक सिरफिरे पड़ोसी ने नल से पानी भरकर लौट रही महिला की बेवजह ही डंडे से पीटकर मार डाला। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्जकर जेल भेज दिया। मूलरूप से हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर निवासी शिवचरण ने बताया कि वह अपनी पत्नी राजा बाई (50), दो बेटों मनोज व पप्पू के साथ किदवईनगर वाई ब्लॉक में किराये पर रहते हैं। वे और पत्नी राजा बाई दोनों आउटसोर्सिंग पर उर्सला अस्पताल में नौकरी करते थे।


शिवचरण के मुताबिक एक फरवरी को सुबह चार बजे राजा बाई घर के पास लगे नल से पानी भरकर लौट रहीं थी। तभी मोहल्ले में रहने वाले दिनेश ने उन पर डंडे से कई बार प्रहार करके लहूलुहान कर दिया और फरार हो गया। परिजनों ने राजा बाई को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार रात को उन्होंने दम तोड़ दिया। बेटे मनोज और पप्पू ने बताया कि दिनेश से कोई विवाद नहीं था। इसके बाद भी उसने मां राजा बाई पर हमला क्यों किया, उन्हें भी नहीं पता।

वहीं, नौबस्ता थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि हत्यारोपी सिरफिरा है। उसने पूछताछ में बताया कि महिला ने उसके बेटे को मार दिया था, इसलिए उसकी हत्या कर दी। हालांकि, जांच में इस बात में कोई सच्चाई नहीं निकली। महिला की मौत के बाद हत्या के प्रयास में दर्ज मुकदमे को हत्या में तरमीम किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours