पति-पत्नी के बीच विवाद में पति ने कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या

Estimated read time 1 min read

कन्नौज जिले में नशेबाजी और गलत चाल-चलन के विरोध पर युवक ने, न जीऊंगा, न जीने दूंगा की बात कहकर पत्नी को तमंचे से गोली मार दी। निशाना चूकने से वह बच गई। इसके बाद बौखलाए युवक ने कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सनसनीखेज वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर ताराबंगर गांव में शनिवार सुबह 11 बजे हुई।
सदर कोतवाली के ही बंधुवा गांव निवासी अमित कुमार पाल (30) की मैनपुरी के बेवर निवासी विमलेश के साथ शादी हुई थी। दोनों के चार साल की एक बेटी भी है। पति से विवाद के चलते एक माह पहले विमलेश मायके चली गई थी। शनिवार को वह मायके से दवा लेने के लिए जिला अस्पताल आई थी।
यहां से वह सलेमपुर ताराबांगर में रहने वाली बुआ गंगावती के घर पहुंची। अमित को जानकारी होने पर वह तमंचा लेकर बुआ के घर पहुंच गया और विमलेश से बहस करने लगा। इस दौरान तमंचा से उस पर फायर कर दिया। गोली विमलेश की साड़ी से छूते हुए निकल गई, जिससे पत्नी बच गई।
छत पर शव के पास ही पड़ा था तमंचा और खोखा
इसके बाद अमित घर की छत पर पहुंचा और खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे, तो वह खून से लथपथ पड़ा था। उसके पास में ही तमंचा और खोखा पड़ा था। अमित पर नशा इस कदर हावी था कि निशाना चूकने के बाद उसने खुद को ही गोली से उड़ा लिया।

पत्नी बोली- सोचा था कि दूर रहने के बाद वह सुधरेगा, हुआ उलटा
अमित की नशेबाजी और गलत आदतों से तंग आकर ही पत्नी ने उससे दूरी बना ली थी। पत्नी विमलेश ने बताया कि सोचा था कि दूर रहने के बाद वह सुधरेगा, हुआ उलटा। वह और नशा करने लगा। विमलेश को यकीन नहीं हो रहा है कि जिसके साथ जिंदगी बिताने का सपना देखा था, वह न सिर्फ उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा।सदर कोतवाली के ही बंधुवा गांव निवासी अमित कुमार पाल (30) की मैनपुरी के बेवर निवासी विमलेश के साथ शादी हुई थी। दोनों के चार साल की एक बेटी भी है। पति से विवाद के चलते एक माह पहले विमलेश मायके चली गई थी। शनिवार को वह मायके से दवा लेने के लिए जिला अस्पताल आई थी।

 

अमित नशे का आदी था, जिस कारण उसने काम करना बंद कर दिया था। शाम को नशे की हालत में घर पहुंचता था। जब पत्नी नशा करने के लिए मना करती थी, तो उसके साथ मारपीट करता था। पांच साल में तंग आकर ही पत्नी एक माह पहले मायके चली गई थी कि शायद कुछ दिन में पति सुधर जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नशे में अमित ने खौफनाक कदम उठाया और अपने परिवार को तबाह कर लिया।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौके से तमंचा, कारतूस का खोखा बरामद किया। छत पर पड़े खून के साक्ष्य का नमूना भी इकट्ठा किया। सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में विवाद के बाद उठाया गया कदम से यह घटना घटने की बात सामने आई है। फिर भी हर पहलू से जांच की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours