कौशाम्बी…
महिला फरियादी से बदसलूकी करने वाले इंस्पेक्टर पर केस का आदेश
ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत लेकर थाने गई महिला फरियादी से अभद्रता करने वाले तत्कालीन इंस्पेक्टर पर एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश कोर्ट ने दिए हैं। साथ ही प्रकरण की जांच सीओ स्तर के अधिकारी कराने को कहा है। कोर्ट का आदेश आने के बाद इंस्पेक्टर की मुश्किल बढ़ती दिखने लगी है।
करारी कोतवाली के रहीमपुर मोलानी गांव की अनीस फात्माका निकाह 27 जनवरी 2023 को गांव के ही मो. रजा से हुआ था। निकाह के कुछ दिन बीतने के बाद से ही ससुराल वाले कम दहेज का ताना देकर प्रताड़ित करने लगे। 16 सितंबर की रात लगभग वह अपनी दो बहनों व मां के साथ पड़ोसी लाला पुत्र अवसाफ के यहां मजलिस में गई थी। यहां पर मौजूद मो. रजा अपने घरवालों क़े साथ मिल अनीश फातमा को पीट दिया। इतना ही नहीं गला दबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया था। अनीस फात्मा फरियाद लेकर 17 सितंबर को थाने गई थी। आरोप है कि तत्कालीन कोतवाल गणेश प्रसाद सिंह ने उसके साथ पूरे परिवार को गाली देते हुए को जूतों से पीटने व जेल भेजने की धमकी दिया। धमकाए जाने का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी ने कोतवाल को थाना से हटाकर साइबर थाने का प्रभारी बना दिया। अनीश फात्मा ने इसकी शिकायत एसपी सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों से की। कोई मदद न मिलने पर अनीश फात्मा ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेटे हुए एसपी को तत्कालीन इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज कर सीओ स्तर के अधिकारी से जांच कराने का आदेश दिया है।
_*inf न्यूज ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह
+ There are no comments
Add yours