पुलिस दबिश के दौरान आठवीं मंजिल से गिरकर अधिवक्ता की मौत, धोखाधड़ी का दर्ज था मामला
आगरा के सिकंदरा में बीती रात पुलिस दबिश के दौरान अधिवक्ता की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस अधिवक्ता को गिरफ्तार करने के लिए गई थी।
आगरा के थाना सिकंदरा में यूपीएसआईडीसी मार्ग स्थित मंगलम आधार अपार्टमेंट में शुक्रवार रात को पुलिस दबिश के दौरान युवा अधिवक्ता संघ के संरक्षक सुनील शर्मा की आठवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। थाना न्यू आगरा में अधिवक्ता के खिलाफ बंधक बनाकर बैनामा कराने का मुकदमा दर्ज हुआ था। वह वांछित चल रहे थे। पुलिस तलाश में लगी थी। अपार्टमेंट में उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी थी। डीसीपी सिटी सूरज राय के मुताबिक, माना जा रहा है कि अधिवक्ता बचने के लिए दूसरे फ्लैट में छिप गए। इस दौरान गिरने से उनकी मौत हो गई। फिलहाल जांच की जा रही है।
अधिवक्ता सुनील शर्मा पत्नी के साथ मंगलम आधार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 801 में करीब एक महीने से रह रहे थे। रात को लगभग 10:45 बजे एक गाड़ी से 7-8 पुलिसकर्मी अपार्टमेंट पर पहुंचे। 3 दरोगा के साथ एक महिला पुलिसकर्मी के अलावा सादा कपड़ों में एक व्यक्ति और था। पुलिसकर्मियों को फ्लैट नंबर 801 में जाना था। वह अपार्टमेंट की सीढि़यों की तरफ चले गए। पुलिस के पहुंचने के कुछ देर बाद ही किसी के गिरने की आवाज आई।
इस पर अपार्टमेंट के भूतल पर टहल रहे लोगों ने गेट पर मौजूद गार्डों को बताया। गार्ड दौड़कर पहुंचे तो फ्लैट नंबर 802 की तरफ भूतल पर सुनील शर्मा गिरे हुए थे। तभी पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठकर जाने लगे। मगर, लोगों ने रोक लिया। इस पर पुलिसकर्मियों ने लहूलुहान अधिवक्ता को गाड़ी में रखा। हास्पिटल में चिकित्सक ने अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस दबिश देने गई थी। तभी अधिवक्ता की गिरने से मौत हुई है। माना जा रहा है। वह छिपने के लिए फ्लैट संख्या 802 में गए होंगे। फ्लैट खाली पड़ा है। निर्माण चल रहा है। इस दौरान गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पूरे मामले की जांच की जा रही है। अपार्टमेंट सहित अन्य लोगों के बयान लिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
अधिवक्ता की मौत की जानकारी से शनिवार को हंगामा हो सकता है। इस पर पुलिस रात से ही अलर्ट हो गई। रात में घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भेजा गया। घटना के बाद परिजन के आने का इंतजार किया जा रहा था। वहीं डीसीपी सिटी भी एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंच गए। उन्होंने थाना पुलिस से घटना की जानकारी ली।
एसएन मेडिकल कालेज पर अधिवक्ता की पत्नी सुनीता शर्मा भी पहुंच गईं। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया। उनका कहना था कि वह दवा खाकर सो रही थीं। तभी धड़धड़ की आवाज आई। वह नींद से जाग गई। पता चला कि पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए थे। वह तलाशी लेने लगे। तब पति वहां पर नहीं थे। इसके बाद पुलिस चली गई। कुछ देर बाद गार्ड ने पति के गिरने की सूचना दी। थाना न्यू आगरा पुलिस को छोड़ूंगी नहीं। उनके खिलाफ कार्रवाई कराऊंगी।
+ There are no comments
Add yours