प्रॉपर्टी और पिता की नौकरी के लिए भाई ने की दो बहनों की हत्या

Estimated read time 0 min read

मुंबई: फिल्म ‘दृश्यम’ को देखने के बाद आए आइडिया पर एक युवक ने अपनी दो बहनों की हत्या कर दी। यही नहीं, बहनों को जहर देने से पहले उसने इंटरनेट पर 53 बार सर्च किया था कि कैसे जहर देने पर मौत हो सकती है और पुलिस को पता भी न चले। आरोप है कि युवक ने सिर्फ इसलिए बहनों की हत्या कर दी, क्योंकि वह पिता की प्रॉपर्टी और नौकरी पर कब्जा करना चाहता था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मामला रायगड के रेवदंडा का है। आरोपी गणेश मोहिते का पिता पालघर वन विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। नौकरी के दौरान ही पिता की मौत हो गई और गणेश उसकी जगह अनुकंपा नियुक्ति चाहता था। गणेश की दो अविवाहित बहनें थीं। उसे लगता था कि पिता की मौत के बाद प्रॉपर्टी बहनों में भी बांट दी जाएगी। पिता की प्रॉपर्टी को लेकर एक रिश्तेदार से भी विवाद चल रहा है। इसी का फायदा उठाते हुए वह अपनी बहनों को उस रिश्तेदार के घर ले गया और वहीं सूप में जहर मिलाकर दे दिया।


सीसीटीवी से खुली आरोपी की पोल
रेवदंडा पुलिस ने एडीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसने घर में सीसीटीवी कैमरा लगाया है। पुलिस ने जब फुटेज चेक किए, तो पानी में जहर मिलाने का कोई सबूत नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को गणेश पर शक हुआ। पुलिस ने गणेश का फोन कब्जे में लेकर चेक किया, तो पता चला कि जहर देकर हत्या करने के बारे में उसे 53 बार नेट पर सर्च किया गया था। आरोपी ने नेट पर सर्च किया था कि मीठा जहर, कम गंध वाला जहर और उसे खाने के बाद मरने में कितना समय लग सकता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours