संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव कमरे के अन्दर फंदे से लटका मिला।
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव गुमदापुर मजरे धुराई में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव कमरे के अन्दर फंदे से लटका मिला। मायके पक्ष ने बेटी के ससुराल वालों पर बेटी की हत्याकर शव फंदे से लटका देने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
जनपद फतेहपुर के थाना क्षेत्र कल्यानपुर के गांव दलाबलाखेड़ा निवासी मृतका के पिता बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि मेरी बेटी सोमवती शर्मा (28) का विवाह बीती 7 मई वर्ष 2015 को खीरों क्षेत्र के गांव गुमदापुर मजरे धुराई निवासी राम मिलन शर्मा के साथ हुआ था। बेटी से नयन (7), साक्षी (6) और आर्यन (1) सहित तीन संताने हैं। मैंने बेटी की शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था। लेकिन उससे दामाद राम मिलन शर्मा, सास फूल दुलारी, ससुर रामनरेश आदि ससुराल वाले सन्तुष्ट नहीं थे और बेटी को राम मिलन शर्मा शराब पीकर आएदिन मारपीट कर प्रताड़ित करता था।बेटी के अन्य ससुराल वाले भी तरह तरह से प्रताड़ित करते थे। दामाद और अन्य ससुराल वालों ने सोमवार को देर रात बेटी की हत्याकर उसका शव कमरे के अन्दर दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका दिया।
लगभग आधी रात के बाद मुझे दूसरे लोगों के माध्यम से जब घटना की जानकारी हुई तो मैं बेटी की ससुराल पहुंचा तो मेरा दामाद और अन्य लोग हम लोगों के साथ दुर्व्यवहार और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर घटना की सच्चाई सामने आ जाएगी। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-राम मोहन
+ There are no comments
Add yours