शामली के झिंझाना में पुलिस मुठभेड़ में एक सुपारी किलर को किया गिरफ्तार

Estimated read time 0 min read

शामली में महिला की हत्या करने वाले सुपारी किलर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। सुपारी किलर पैर में गोली लगने से घायल हो गया है।
शामली के झिंझाना में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी ने दो लाख रुपये की सुपारी लेकर महिला की हत्या की थी। शुक्रवार को सुबह आरोपी सुपारी किलर शामली से हरियाणा भागने की फिराक में था। पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस पार्टी के ऊपर फायर कर दिया। पुलिस की ओर से हुई जवाबी फायरिंग में सुपारी किलर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।


पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शातिर बदमाश सुबह ही क्षेत्र से हरियाणा की ओर जाने वाला है। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को रोकना चाहा तो उसने पुलिस कर्मियों के ऊपर फायर कर दिया, जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोली चलाई।
वहीं, पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश सोनू उर्फ संदीप 31 दिसंबर 2023 को क्षेत्र के गांव दथेड़ा में हुई एक 65 वर्ष की महिला कौशल्या देवी की हत्या के मामले में फरार चल रहा था।
एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला कौशल्या देवी की हत्या संपत्ति विवाद को लेकर हुई थी और उसी के ही दामाद सनी ने प्रमोद व सोनू उर्फ संदीप को अपनी सास कौशल्या देवी की हत्या करने के लिए दो लाख रुपये में सुपारी दी थी। इस हत्याकांड में पुलिस की जांच में कुल पांच नाम प्रकाश में आए थे, जिनमें से तीन बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कौशल्या देवी का दामाद सनी जिसने खुद कोर्ट में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया था।
वहीं, फरार पांचवां आरोपी सोनू उर्फ संदीप शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अब इस मामले में कोई भी आरोपी फरार नहीं है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा व कई कारतूस बरामद किए हैं

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours