शिक्षक भर्ती घोटाला: पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी जारी, बिचौलिए प्रसन्ना रॉय से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने 24 परगना केविभिन्न इलाकों में छापेमारी की। ईडी ने इस घोटाले के बिचौलिए प्रसन्ना रॉय से जुड़े इलाकों पर छापा मारा है।
दरअसल, शिक्षक भर्ती मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता कुंतल घोष की शिकायत में टीएमसी महासचिव का नाम सामने आया था। घोष ने आरोप लगाया था कि भर्ती मामले में अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा उन पर दबाव डाला जा रहा था। जिसके बाद स्कूल भर्ती घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बनर्जी को पेश होने के लिए कहा गया था। घोष इस मामले में आरोपी हैं।
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने 24 परगना केविभिन्न इलाकों में छापेमारी की। ईडी ने इस घोटाले के बिचौलिए प्रसन्ना रॉय से जुड़े इलाकों पर छापा मारा है।
+ There are no comments
Add yours