ताजमहल के पूर्वी गेट के शिल्पग्राम बैरियर के पास नशे में दौड़ाई कार, डिवाइडर तोड़ा

Estimated read time 0 min read

ताज पूर्वी गेट के पास नशे में दौड़ाई कार, डिवाइडर तोड़ा
आगरा। ताजमहल के पूर्वी गेट के पास शिल्पग्राम बैरियर पर बृहस्पतिवार रात को युवकों ने नशे में कार दौड़ा दी। फुटपाथ पर चढ़ने के बाद कार ने मार्बल के डिवाइडर तोड़ दिए। पुलिस ने कार में सवार तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।


घटना रात तकरीबन 12:00 बजे हुई। कार में तीन युवक फतेहाबाद मार्ग की तरफ से जा रहे थे। ताजमहल पूर्वी गेट मार्ग पर तेज रफ्तार में कार दौड़ाने लगे। इससे वह बेकाबू हो गई। कार फुटपाथ पर चढ़ने के बाद मार्बल स्टोन के डिवाइडर तोड़ते हुए दीवार से टकरा गई। आवाज सुनकर बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी आ गए। पुलिसकर्मियों ने कार में बैठे युवकों को बाहर निकाला। एसीपी सदर पीयूष कांत राय ने बताया कि युवक नशे में हैं। उनको हिरासत में लिया गया है। पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। बताया गया है तीनों युवक शादी समारोह से लौट रहे थे। उन्हें धांधुपुरा जाना था। मगर, कार को तेज गति से दौड़ाने लगे। इससे हादसा हो गया। लोगों ने यह भी बताया कि शादी में आए युवकों ने बरात में भी जमकर हंगामा किया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours