अलाव में गिरकर झुलसा बच्चा

Estimated read time 1 min read

ठंड से बचाव का जतन पड़ा भारी, अलाव से बालक झुलसा
कासगंज। कड़ाके की ठंड के बीच लोग तरह-तरह से ठंड से बचाव के लिए जतन कर रहे हैं, लेकिन यह जतन जिले में लोगों पर भारी पड़ रहे हैं। बुधवार को एक बालक अलाव में गिरकर झुलस गया। वहीं एक महिला हीटर से रजाई में लगी आग की चपेट में आकर झुलस गई। उसे उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है।
जिले के ढोलना थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व अलाव से झोपड़ी में आग लग गई। इस घटना में वृद्धा की जलने से मौत हो गई थी। इससे पहले भी अशोकनगर में एक महिला की साड़ी में अलाव से आग लग गई थी।

बृहस्पतिवार को गोरहा क्षेत्र में एक वर्षीय बालक लव पुत्र हाकिम अलाव के पास लेटा था। तभी अचानक वह अलाव के नजदीक आकर गिर गया, इस घटना में नवजात बुरी तरह से झुलस गया। परिवार व गांव के लोग बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डाक्टर ने उसे रेफर कर दिया। वहीं शहर के मोहन मोहल्ले में एक महिला की रजाई में हीटर से आग लग गई। इस घटना में महिला झुलस गई। बताया जाता है हादसे के समय महिला सो रही थी। पास में ही रखे हीटर से रजाई ने आग पकड़ ली। महिला को उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours