पाटन उन्नाव। किराना स्टोर के थोक विक्रेता व्यापारी से समान खरीदने के बहाने व्यापारी के बेहोश होने पर दूकान पर रखें गुल्लक से टप्पेबाजों ने 25000 हज़ार रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए, पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया हैं।
बिहार थाना क्षेत्र के मीरमऊ मलौना मार्ग में परसंडा चौराहा समीप ग्राम पांडेपुर निवासी शिव बिहारी पुत्र गंगा दयाल जो कि कई वर्षो से किराना स्टोर के समान का थोक विक्रेता का काम कर रहा है।
19 अक्टूबर दिन शनिवार को दोपहर लगभग 11:36 बजे टप्पेबाजों ने समान खरीदने के बहाने दुकान व्यापारी के गल्ले से 25000 हज़ार रुपए लेकर रफ्फूचक्कर हो गए,पीड़ित शिव बिहारी से जानकारी की तो बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति मेरे दुकान में आकर बीड़ी, बिस्किट,टॉफी की खरीदारी की जब उसने मुझे पैसे दिए तो मैं नजर कमजोर होने चलते दिए हुए पैसे नजदीक से गिनने लगा तभी अचानक चक्कर आ गया और मैं बेहोश होकर गिर गया। टप्पेबाज ने बेहोशी का फायदा उठाकर गल्ले में रखे 25000 हज़ार रुपए लेकर रफ्फूचक्कर हो गया।होश आने पर व्यापारी शिव बिहारी ने देखा कि गल्ले में रखे पच्चीस हजार रुपए नगदी गायब है। उसके होश उड़ गए, व्यापारी ने जिसकी सूचना परिजनों को दी, परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।जानकारी के अनुसार दुकान के कुछ दूर घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे के फोटेज में अज्ञात व्यक्ति देखा जा रहा है फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है। लेकिन अभी तक टप्पेबाज की पहचान नही हो सकी है।
+ There are no comments
Add yours