AMU में चली गोलियां, छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, 3 घायल

Estimated read time 1 min read

UP News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में देर रात दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई है. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं. कैंपस में फायरिंग होने से भगदड़ मच गई.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सोमवार (2 अक्टूबर) देर रात छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान फायरिंग भी हुई जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूनिवर्सिटी के नार्थ हॉल हॉस्टल में ये गोलियां चली हैं.

इस झगड़े में एक होम्योपैथिक डॉक्टर समेत तीन लोगों को गोली लगी है. मेडिकल कॉलेज में सभी का इलाज चल रहा है. गोली चलने की सूचना मिलते ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. वसीम अहमद, प्रॉक्टोरियल टीम और सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंच गई थी.

Aligarh Mushlim University : File photo

एएमयू में छात्रों के दो गुटों में फायरिंग

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, देर रात 11 बजे के आसपास कुछ स्टूडेंट एएमयू के वीएम हॉल के पास बैठे थे. तभी वहां एक गुट के कुछ लोग आए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इन सभी लोगों ने अपना मुंह ढ़का हुआ था. इसके बाद कैंपस में भगदड़ मच गई. इसके बाद दूसरे गुट के लोग भी वहां पहुंचे और झगड़ा बढ़ गया. प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि इस झगड़े में कई राउंड गोलियां चली हैं.

छात्रों ने किया हंगामा

यूनिवर्सिटी कैंपस में झगड़ा होने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में छात्र वहां जमा हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया. यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. वसीम अहमद ने हंगामा कर रहे छात्रों को शांत कराया और आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्रों ने हंगामा बंद किया.

पुलिस ने आरोपियों की तलाश की शुरू

घटना के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के लिए कैंपस में और इसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं. पुलिस ने छात्रों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours