मध्य प्रदेश चुनाव से पहले सरकार ने किए 17 IPS अफसरों के तबादले

Estimated read time 1 min read

MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश चुनाव से पहले सरकार ने किए 17 IPS अफसरों के तबादले, जारी हुई लिस्ट
अमृत वीणा, उप सेनानी ग्वालियर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर का जिम्मा दिया गया है. वहीं, मुकेश वैश्य अब रीवा के पुलिस अधीक्षक होंगे.
MP IPS Transfer List: मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार (2 अक्टूबर) को 17 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार, वर्तमान में मानव अधिकार आयोग भोपाल के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात मुन्नालाल चौरसिया अब अति. पुलिस अधीक्षक मउगंज रीवा की जिम्मेदारी संभालेंगे.
वहीं, अमृत वीणा, उप सेनानी ग्वालियर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर का जिम्मा दिया गया है. वहीं, मुकेश वैश्य अब रीवा के पुलिस अधीक्षक होंगे. अनिल पाटीदार, जो वर्तमान में गुना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हैं, उन्हें बड़वानी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है.

यहां देखें लिस्ट-

 

 

List image source : Internet

 

इसके अलावा, अंजना तिवारी को उप सेनानी 15वीं वाहिनी इंदौर के पद पर तैनात किया गया है.
देवेंद्र प्रताप सिंह (मौजूदा सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल) को अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय विसबल रेंज इंदौर की जिम्मेदारी दी गई है.
वर्तमान सहायक पुलिस महानिरीक्षक भोपाल हेमलता कुरील अब अतरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ मंदसौर होंगी.
शालिनी दीक्षित (वर्तमान में अति. पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा एवं अजाक नगरीय पुलिस जिला भोपाल) अब अति. पुलिस उपायुक्त जोन-3 नगरीय पुलिस जिला भोपाल होंगी.
दुर्गेश राठौर, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-3 नगरीय पुलिस जिला भोपाल अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल का नया कार्यभार संभालेंगे.
वहीं, नीरज सोनी जो मौजूदा समय में अति पुलिस अधीक्षक बैतूल हैं, अब उप सेनानी 8वीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा के पद पर तैनात होंगे.

अखिलेश रैनवाल (वर्तमान में सहायक पुलिस महानिरीक्षक, कार्यालय पुमनि, ग्वालियर जोन) अब अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर की जिम्मेदारी संभालेंगे.
विवेक कुमरा लाल (अति. पुलिस अधीक्षक मउगंज रीवा) अब अति. पुलिस अधीक्षक जिला रीवा के पद पर तैनात होंगे.
मंजीत चावला (उप सेनानी एसआईएसएफ रीवा) अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा) जोनल पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय इंदौर का पदभार ग्रहण करेंगे.

जयराज कुबेर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ मंदसौर) को अब पुलिस अधीक्षक अजाक रेंज चंबल का जिम्मा दिया गया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours