सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 15 फरवरी से किया जाएगा

1 min read

इन स्टूडेंट्स को एग्जाम में मिलेगी छूट, सेंटर पर ले जा सकते हैं फल सहित ये चीजें

परीक्षा का आयोजन सीबीएसई की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत किया जाएगा. आइए जानते हैं कि एग्जाम में किन छात्रों को बोर्ड की ओर से फल आदि ले जाने की अनुमति दी गई है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किया जाएगा. एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. रेगुलर छात्र अपने संबंधित स्कूलों से हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं प्राइवेट स्टूडेंट्स को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा. आइए जानते हैं कि एग्जाम के दौरान CBSE ने किन छात्रों को छूट दी गई है.
बोर्ड डायबिटीज से पीड़ित छत्रों को केंद्र में फल, पानी की बोतल, ग्लूकोमीटर ले जाने की अनुमति दी है. सीबीएसई की ओर से 8 फरवरी को जारी नोटिस में कहा गया है कि छात्रों को पारदर्शी थैली में सामान ले जाने की अनुमति होगी
इन चीजों को ले जाने की है अनुमति
चीनी की गोलियां, चॉकलेट, कैंडी
केला, सेब, संतरा जैसे फल
स्नैक आइटम जैसे सैंडविच और कोई भी उच्च प्रोटीन आहार
डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के अनुसार आवश्यक दवाएं
पानी की बोतल (500 मिली)
ग्लूकोमीटर और ग्लूकोज परीक्षण स्ट्रिप्स
ग्लूकोज मॉनिटरिंग (सीजीएम) मशीन, फ्लैश ग्लूकोज मॉनिटरिंग (एफजीएम) मशीन और इंसुलिन पंप
डायबिटीज छात्रों को देनी होगी ये जानकारी
छात्र पंजीकरण या एलओसी जमा करते समय यह जानकारी देंगे कि वे टाइप-1 मधुमेह से पीड़ित हैं. छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए पोर्टल पर कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जिसमें परीक्षा के दौरान सीजीएम/एफजीएम/इंसुलिन पंप के लिए चिकित्सा विशेषज्ञ की सिफारिशें आदि शामिल हैं. इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए, स्कूल/छात्र/अभिभावक को सीबीएसई द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आवेदन करना होगा. शेड्यूल समाप्त होने के बाद किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा

बता दें कि परीक्षा के दिन भी छात्र परीक्षा शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले सुबह 9.45 बजे तक एग्जाम सेंटर पहुंचेंगे. सभी आवेदन/अनुरोध निर्धारित दस्तावेजों के साथ स्कूल के माध्यम से भेजे जाएंगे. छात्र द्वारा सीबीएसई से किए गए किसी भी सीधे अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की ओर से जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षा का आयोजन सीबीएसई की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत ही किया जाएगा. जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से सभी परीक्षार्थियों को करना होगाा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours