पुलिस भर्ती परीक्षा : सिद्धार्थनगर जिले से पेपर लीक मामले में दो और गिरफ्तार, बिहार और बलिया के दोनों आरोपी
सिद्धार्थनगर जिले से पेपर लीक मामले में दो और गिरफ्तार की गई है। एक बिहार और दूसरा आरोपी बलिया का है। इसके पहले एसटीएफ ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। पेपर लीक मामले में लगातार सिद्धार्थनगर से गिरफ्तारियां हो रही हैं।
पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने वाले गिरोह से जुड़े दो और आरोपी सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इटवा पुलिस ने दोनों को मुख्यालय स्थिति बीएसए ग्राउंड के पास दबोच लिया। पकड़े में आरोपियों में एक बिहार के बक्सर तो दूसरा यूपी के बलिया जिले का निवासी हैं।
इटवा के सीओ गर्वित सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रभारी निरीक्षक इटवा संतोष कुमार तिवारी पेपर लीक मामले की जांच में टीम के साथ निकले थे। इसी बीच उन्हें मुखबिर से जानकारी मिली की पेपर लीक करने वाले गिरोह से जुड़े लोग जनपद मुख्यालय पर मौजूद हैं। सूचना पर टीम बीएसए ग्राउंड के पास पहुंची।वहां दो संदिग्ध आते हुए दिखे। पुलिस टीम ने रोककर पूछताछ की तो पता चला कि पेपर लीक करने वाले गिरोह से जुड़े हुए हैं। इनके कब्जे से एटीएम कार्ड, मोबाइल सहित कई सामान मिले हैं। पूछताछ में इन्होंने अपनी पहचान सोनू यादव निवासी कटरिया थाना फेफना जनपद बलिया और सतीश कुमार यादव उर्फ राज उर्फ गुरु जी निवासी नियाजीपुर मोहल्ला टेकमन का डेरा थाना सिमरी जनपद बक्सर राज्य बिहार बताया।
+ There are no comments
Add yours