‘कल्कि 2898 एडी’ का बजा डंका, 7 दिन के अंदर भारत में 400 करोड़ पहुंची प्रभास की फिल्म
पैन इंडिया स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर खूब चर्चा में हैं. इस फिल्म का देश से लेकर विदेश तक में शोर गूंज रहा है. कमाई के मामले में भी कल्कि 2898 एडी लगातार नए-नए रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है. इसी बीच फिल्म की कमाई के सातवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं.
कल्कि 2898 एडी’ की धूम सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में खूब मच रही हैं. इस पैन इंडिया फिल्म के चर्चे जोरों-शोरों के साथ चारों ओर हो रहे हैं. प्रभास की फिल्म के लिए फैन्स की दीवानगी साफ नजर आ रही है. देश से लेकर विदेश तक में ‘कल्कि 2898 एडी’ शानदार कमाई किए जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर गुजरते दिन के साथ-साथ प्रभास की फिल्म नए-नए रिकॉर्ड सेट करती हुई नजर आ रही है. इसी बीच फिल्म ने सातवें दिन कितना कमाया है, ये भी पता चल गया है.
प्रभास से ज्यादा अमिताभ बच्चन के काम की तारीफ हो रही है, जो भी इस फिल्म को देख रहा है हर कोई बिग बी के ही बारे में बातें किए जा रहा है. दीपिका पादुकोण को भी उनके काम के लिए काफी सराहा जा रहा है. कमल हासन ने अपने छोटे से रोल से लोगों के दिमाग पर गहरा असर डाला है. एक तरफ सितारों की चर्चा तो दूसरी ओर ‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई के चर्चे हो रहे हैं. हर कोई इस फिल्म को 1000 करोड़ के पार देखना चाहता है.
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर भारत में 23.2 करोड़ का कारोबार किया है, जो मंगलवार के मुकाबले थोड़ा कम है. इस फिल्म का भारत में अब तक का टोटल कलेक्शन 393.4 करोड़ हो गया है. वहीं सभी भाषाओं की बात करें तो अब तक तेलुगू में 202.8 करोड़, हिंदी में 152 करोड़, तमिल में 22.1 करोड़, कन्नड़ में 2.6 करोड़ और मलयालम में 13.4 करोड़ का बिजनेस किया है. वर्ल्डवाइड ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 7 दिन के अंदर 700 करोड़ कमा लिए हैं. ये फिल्म अगर इसी तरह से कारोबार करती रही तो, इस हफ्ते के अंदर ये 1000 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी.
कल्कि 2898 एडी’ ने अब तक कितनी कमाई की –
पहले दिन – 95.3 करोड़ की ओपनिंग
दूसरे दिन – 57.6 करोड़ कलेक्शन रहा
तीसरे दिन – 64.5 करोड़ का बिजनेस
चौथे दिन – 88.2 करोड़ पहुंची कमाई
पांचवे दिन – 34.15 करोड़ का कोरबार
छठे दिन – 27.05 करोड़ की कमाई
+ There are no comments
Add yours