इटावा में अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर:युवक की मौत, दोस्त के जन्मदिन पार्टी में जा रहा था मुकुल
इटावा में दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में जा रहे युवक की कार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। कार का संतुलन बिगड़ने से कार पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक साथी युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुरविया ढाबे के पास जसवंत नगर थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है। घटना के बाद नेशनल हाइवे 2 पर करीब एक घंटा जाम की स्थिति बनी रही। फिलहाल परिजन मामले पर कुछ भी बोलने की स्थिति में नही है।
बीती रात करीब 9 बजे इटावा के जसवंत नगर क्षेत्र में नेशनल हाइवे-2 पर एक कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे कार पलट गई। इस हादसे में 21 वर्षीय मुकुल तिवारी पुत्र नीरज तिवारी निवासी चौगुर्जी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक मुकुल अपने दोस्त के साथ जा रहा था। तभी पुरबिया होटल के पास पहुंचते ही किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे संतुलन बिगड़ने से कार पलट गई। इस घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई। आगरा-कानपुर नेशनल हाइवे-2 पर करीब 1 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। युवक के साथियों ने मुकुल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उनका रो रोकर बुरा हाल है। जिला अस्पताल के डॉक्टर शिवम राजपूत ने बताया कि मुकुल नाम के युवक को उसके परिजन लेकर आए थे। जोकि मृत अवस्था में था। उसका परीक्षण करके मृत घोषित किया गया। शव को मोर्चरी में रखवाकर सिविल लाइन पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
+ There are no comments
Add yours