रोडवेज बस ने डीसीएम में मारी टक्कर, ड्राइवर समेत पांच घायल

Estimated read time 1 min read

अजीतमल – कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया ओवरब्रिज पर मंगलवार की देर रात इटावा की तरफ जा रही आगरा फोर्ट डिपो की बस घने कोहरे के चलते डीसीएम में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इससे बस में चीख-पुकार मच गई। टक्कर से बस चालक समेत पांच सवारियां घायल हो गईं। कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने चालक समेत दो को सैफई रेफर कर दिया।
मंगलवार की रात आगरा फोर्ट डिपो की बस सवारियां लेकर इटावा की तरफ जा रही थी। रात लगभग एक बजे घना कोहरा होने की वजह से बस अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में गढ़िया ओवरब्रिज पर डीसीएम में पीछे से टकरा गई। इस हादसे में नगला नोजर फरिया फिरोजाबाद निवासी बस चालक अखिलेश कुमार (32) के अलावा सवारी भदोही के जंगीगंज थाना उजा निवासी राजीव मौर्य (26), किशनी मैनपुरी निवासी सौरभ कुमार (35), रायबरेली के सोजतपुर निवासी अरविंद पाल (24) व बरेली के अरविंद (22) घायल हो गए।

सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अजीतमल राजकुमार सिंह ने पुलिस कर्मचारियों की मदद से सभी घायलों एंबुलेंस से सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने बस चालक अखिलेश व अरविंद पाल को सैफई रेफर कर दिया।
कोतवाली प्रभारी अजीतमल राजकुमार सिंह ने बताया कि देर रात हुई घटना में सभी सुरक्षित हैं। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनको सैफई रेफर किया गया है। बस को क्रेन मंगाकर सड़क से हटवाकर रात में ही किनारे खड़ा करा दिया गया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours