ज़मीनी विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट

Estimated read time 1 min read

इटावा जिले में चौबिया थाना क्षेत्र के मूंज रमपुरा गांव में खेत जोतने के विवाद में चाचा ने भतीजे को गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी मौके से बंदूक लहराते हुए फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। साथ ही, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।रमपुरा मूंज निवासी राजवीर उर्फ पंचू (30) पुत्र वीरेंद्र सिंह शुक्रवार दोपहर एक बजे खेत जोतने की जानकारी पर फर्दपुरा की पुलिया से खेतों की तरफ जा रहा था। उसके साथ दिव्यांग भाई भूरे सिंह भी था। राजवीर जैसे ही पुलिया से उतरकर अपने खेतों की तरफ चला।
तभी आरोपी चाचा उदयवीर ने अपने चार साथियों के साथ पीछे से आकर लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। मौके से बंदूक लहराते हुए खेतों से होते हुए भाग गया। आसपास खेतों में धान की रोपाई कर रहे ग्रामीणों ने जब गोली की आवाज सुनी तो भागकर मौके पर पहुंचे।घटना की जानकारी राजवीर के परिजनों को दी गई। इस बीच राजवीर के परिजनों ने हत्यारोपी के भाई श्यामवीर को पीट दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष बेचन कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा कराए। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसडीएम विक्रम राघव भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि खेत जोतने को विवाद में चाचा ने भतीजे को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या की है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पीठ में लगने के बाद सीने में लगी गोली
जिले में चौबिया क्षेत्र के रमपुरा मूंज गांव में जमीन के विवाद को लेकर राजवीर उर्फ पंचू के चाचा ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। गोली पीठ में लग जाने के बाद सीने में जाकर लगी, जिससे राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई।

भागते समय पास के ही गांव नगला रामसनेही के ग्रामीणों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने बंदूक का भय दिखाते हुए पीछे हट जाने की बात कही, जिससे ग्रामीण पीछे हट गए।
तब तक सूचना पर यूपी 112 पुलिस पहुंच गई। लेकिन तबतक आरोपी मौके से बंदूक लहराते हुए फरार हो गया। दिनदहाड़े घटना होने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राजवीर छह भाइयों में चौथे नंबर का था। उसकी मौत के बाद पत्नी संध्या का रो-रोकर बुरा हाल है।
फैसला राजवीर के पक्ष में आ रहा था
उसके दो पुत्र शिवम (02) और 2 माह के एक पुत्र है। बताया गया कि दो साल से दोनों पक्षों में पट्टे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्ष अपना-अपना हक जता रहे थे। जिसको लेकर मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। अगले माह फैसले की तारीख लगी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार फैसला राजवीर के पक्ष में आ रहा था, इसी बात से नाराज हत्याआरोपी ने अपने भतीजे को गोली मारकर हत्या कर दी।

चौबिया क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर पहले भी तीन हत्याएं हो चुकी हैं। 18 फरवरी 2019 को मिल्किया गांव में उपेक्षा से त्रस्त होकर पुत्र ने पिता विजय बहादुर को मौत के घाट उतार दिया था। चार अगस्त 2019 को संतोषपुरा गांव में नवरतन भदोरिया के साथ मारपीट व फायरिंग हुई थी। जिसमें नवरतन की एक दिन बाद मौत हो गई थी। 20 अगस्त 2019 को टकपुरा गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध मुलायम सिंह की भतीजे ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours