इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी लगवाने के बहाने ढाई लाख रुपये ठगे
साहिबाबाद। लोनी की उत्तरांचल कालोनी में रहने वाले शिव कुमार से दो लोगों ने बेटे की नौकरी इंटेलिजेंस ब्यूरो में लगवाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि चंडीगढ़ के ऑफिस में ज्वाइनिंग लेटर दिखाने के बाद लाखों रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। धोखाधड़ी और जालसाजी का भंडाफोड़ का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। टीलामोड़ थाने में दोनों पर नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है।
उन्होंने पुलिस को शिकायत दी कि नवंबर महीने में भोपुरा तिराहे पर अनिल सिंह और अली नाम के दो लोगाें से मुलाकात हुई थी। दोनों ने उनसे खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो का अधिकारी बताया। बातचीत में दोनों ने कहा कि यदि किसी की दिल्ली पुलिस या आईबी में नौकरी लगवानी हो तो बताना।
इसके बाद उनके बेटे रितिक की आईबी में नौकरी लगवाने की एवज में पांच लाख रुपये की डिमांड की। शुरुआत में उन्होंने ढाई लाख रुपये दे दिए। बाकी पैसे नौकरी लगने पर देने की बात तय हुई। आरोप है कि अली नाम के युवक ने उन्हें चंडीगढ़ के ऑफिस में ज्वाइनिंग लेटर दिखाया लेकिन जब उन्होंने लेटर मांगा तो देने से मना कर दिया। कुछ दिनों बाद पैसों का इंतजाम होने पर जब उन्होंने अनिल और अली से संपर्क किया तो वे उन्हें धमकी देने लगे। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने ढाई लाख रुपये की रकम हड़प ली। एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामले की जांच कर रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours