दोस्तों के साथ परमट घाट पर नहाने गया छात्र गंगा में डूबा

0 min read

कानपुर में दोस्तों के साथ परमट घाट पर नहाने गया छात्र गंगा में डूब गया। साथियों ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद ग्वालटोली पुलिस ने डूबे छात्र की तलाश में गोताखोरों की टीम लगाई।
कानपुर में परमट घाट पर दोस्तों के साथ जेठ गंगा दशहरा पर रविवार सुबह गंगा नहाने गया छात्र गंगा में डूब गया। घटना से घबराए दोस्त पुलिस और नाविकों को सूचना देने की बजाय मौके से भाग निकले। दोपहर करीब एक बजे एक छात्र के परिजनों की सूचना पर गोताखोरों की मदद से पुलिस ने तलाश शुरू की लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका।
दामोदरनगर निवासी वीरेंद्र सिंह होजरी का काम करते हैं। उनका इकलौता बेटा यशराज (17) क्षेत्र आर्यवर्त इंटर कालेज में 12वीं कक्षा का छात्र था। परिवार में पत्नी रमा और बेटी नैन्सी है। रविवार सुबह यशराज क्रिकेट मैच खेलने की बात कहकर घर से निकला।

पिता ने उसे रोका कि बिजली का बिल जमा करने जाना है लेकिन वह चला गया। इसके बाद वह मोहल्ले में रहने वाले अपने साथी रामचंद्र यादव,अथर्व तिवारी और कृष्णा शुक्ला के साथ साइकिल से पहले गंगा बैराज गया। फिर वहां से परमट घाट पर नहाने पहुंच गए।
नाविक ने मना किया तो उनका विवाद हो गया। हालांकि चारों नहीं माने और नाविक के जाने के बाद सभी फिर से सुरक्षा के लगाई गई बल्लियां पार करके गंगा में उतर गए। इस दौरान यशराज गहराई में जाकर डूब गया तो तीनों दोस्त डर गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों व नाविकों को बताए बिना ही तीनाें यशराज की साइकिल लेकर भाग निकले। दोपहर करीब एक बजे रामचंद्र को परेशान देखकर पिता श्रीकृष्ण यादव ने पूछा तो पूरी घटना पता चली। श्रीकृष्ण ने आनन फानन यशराज के घर पहुंचे और उसके पिता वीरेंद्र को जानकारी दी।
परिजन तीनों साथियों को लेकर ग्वालटोली थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार और थाना प्रभारी पवन सिंह दलबल के साथ पहुंचे और गोताखोरों व जल पुलिस कर्मियों को यशराज की तलाश में उतारा, लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका। एसीपी महेश कुमार ने बताया कि गोताखोरों को छात्र की तलाश में लगाया गया है। शुक्लागंज उन्नाव के अलावा कई स्थानों से गोताखोरों को भी बुलाया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours