सीएसए मे 3 साल बाद लगा किसान मेला

Estimated read time 1 min read

 सीएसए मे 3 साल बाद लगा किसान मेला
किसान मेले में किसानों को औषधि गुणों , जैविक खेती, प्राकृतिक खेती , मोटे अनाज ,खाद ,बीज, कृषि यंत्र, व किटनाशक दावाओं सहित अन्य विषयों के बारे में जागरूक किया गया इसके साथ ही किसानो के प्रश्नो का समाधान किया गया

INF IMAGE

चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 3 साल बाद किसान मेला और कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जो कि दिनांक 8 से 10 अक्टूबर तक अयोजित होने वाला है
किसान मेले का आयोजन चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य भवन परिसर मे आयोजित किया गया इस किसान मेले मे 80 से 100 स्टॉल लगाए गए

निदेशक प्रसार डॉक्टर आर के यादव ने बताया कि कोविड के चलते तीन सालो से किसान मेले का आयोजन नहीं हो सका
आयोजित कृषि मेले में दूर-दूर के कई जिलों से किसान आए जहां किसानों को औषधि गुणों से भरपूर जैविक खेती प्राकृतिक खेती मोटे अनाज सहित कृषि यंत्र व अन्य विषयों के बारे में जागरूक किया गया साथ ही किसानों के सवालों का समाधान किया गया

इसके साथ ही सीएसए द्वार संचलित 15 कृषि विज्ञान केंद्र आईसीआर संस्थानो ,सरकारी संस्थानो,एसपीओ और गैर सरकारी संगठनों द्वारा आधुनिक तकनीको से तैयार की गई सब्जी, धान ,फल ,गेहूं की उन्नत फसलो एव बीजो तथा तकनिकियों का किसानों ने अवलोकन किया

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours