फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन महिला ने सिपाही को ठगा

Estimated read time 1 min read

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक महिला ने कथित तौर पर फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन एक सिपाही को ठग लिया. पीड़ित सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार भी कर लिया है.
 क्या है पूरा मामला?
कानपुर के फजलगंज थाने में तैनात एक सिपाही की फेसबुक पर एक शिवांगी नाम की महिला से दोस्ती हो गई. लड़की ने खुद को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताया. इसके बाद दोनों में धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. इस दौरान लड़की ने खुद ही सिपाही से शादी का ऑफर सामने रखा. सिपाही ने भी आरोपी महिला के शादी के ऑफर को स्वीकार कर लिया और शादी करने को तैयार हो गया.

PHOTO INF

सिपाही के मुताबिक, लड़की ने बताया कि उसके पास अभी कुछ पैसा इकट्ठा नहीं है, घर वाले उसे शादी में स्कॉर्पियो देना चाहते हैं. इसके बाद लड़की ने कथित तौर पर सिपाही से कहा कि वे दोनों पैसा मिलाकर स्कॉर्पियो ले ले. लड़की ने सिपाही से ये भी कहा था कि स्कॉर्पियो तुम्हारे पास ही रहेगी. उसके बाद सिपाही ने कथित तौर पर आरोपी महिला शिवांगी को 6:30 लाख रुपये दे दिए.
सिपाही ने बताया कि शादी की तारीख तय हो गई, लेकिन शादी में स्कॉर्पियो नहीं आई. जब सिपाही ने महिला से पूछा तो उसने जवाब में कहा कि मैंने बुक कर दिया है, अभी वेटिंग में चल रही. इसलिए नहीं मिली. इसके बाद शिवांगी शादी करके सिपाही के साथ रहने लगी.
सिपाही ने कानपुर में ही एक कमरा लेकर उसके साथ रहने लगा. एक दिन शिवांगी ने सिपाही को बताया कि उसका चंडीगढ़ ट्रांसफर हो गया है, उसे जाना होगा. सरकारी नौकरी का मामला समझकर सिपाही ने अपनी सहमत दे दी. इसी दौरान सिपाही एक दिन रात में जब वह ड्यूटी से अचानक लौट कर आया तो देखा उसके घर में पत्नी के साथ कोई और युवक अंदर है. उसने पत्नी से पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया. इसके बाद सिपाही को कुछ शक हुआ फिर उसने इसकी जांच की तो पता चला कि शिवांगी की पहले भी एक शादी हो चुकी है, जिससे उसकी दो बच्चे हैं.

खुद के साथ ठगी का अहसास होने के बाद सिपाही ने नजीराबाद थाने में शिवांगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

पुलिस ने क्या बताया?
इस मामले में नजीराबाद इंस्पेक्टर कौशलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि सिपाही की एफआईआर के बाद पूरे मामले की जांच की गई तो पाया गया कि महिला कोई इनकम टैक्स अधिकारी नहीं है, उसकी शादी भी पहले हो चुकी है. उसके दो बच्चे भी हैं. इस तरह उसने सिपाही से चीटिंग की थी. इसके बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours