देर रात तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, अगले 48 घंटे ऐसा ही मौसम रहने की संभावना, ये है अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती हवाओं के चलते अगले 48 घंटे तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में इस बारिश और आंधी का असर रहेगा।
कानपुर में आधी रात के बाद 40 किमी की रफ्तार से अचानक चली हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से 24 घंटे पहले उठी चक्रवाती हवाओं से अगले 48 घंटे तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अलावा उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में इस बारिश और आंधी का असर रहेगा। इस बीच तेज आंधी की वजह से शहर में कई जगहों पर टीन शेड भी उखड़ गए। यही नहीं, जगह-जगह पानी भी भर गया।
+ There are no comments
Add yours