कानपुर में लगातार प्रदूषण में होने लगी बढ़ोतरी

1 min read

कानपुर महानगर में लगातार प्रदूषण में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होने लगी है. जैसे-जैसे मौसम बदल रहा है वैसे-वैसे शहर में प्रदूषण में भी इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कानपुर नगर निगम ,मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन, सेतु निगम समेत आधा दर्जन विभागों को नोटिस जारी की है. जिसमें कहा गया है अगर इन सभी विभागों द्वारा प्रदूषण को रोकने के इंतजाम नहीं किए गए और सुधार नहीं किया गया तो इन पर 50 हज़ार प्रतिदिन की दर से जुर्माना लगाया जाएगा.

हर साल दीपावली के बाद कानपुर में प्रदूषण बड़ी मात्रा में बढ़ जाता है. जिसको देखते हुए इस बार शुरुआत से प्रदूषण की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह कड़ा फैसला लिया है और नगर निगम, मेट्रो कॉरपोरेशन समेत विभिन्न विभागों को नोटिस भेजे गए हैं. जिनमें सब कुछ चेतावनी दी गई है कि अगर प्रदूषण को रोकने के इंतजाम नहीं किए गए तो प्रदूषण फैलाने वाले सभी विभागों को 50 हज़ार प्रति दिन के हिसाब से अर्थ दंड देना पड़ेगा. सभी विभागों को फोटो के साथ नोटिस जारी किए गए हैं.

IMAGE SOURCE : PTI

कई विभागों को नोटिस जारी
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि कई विभागों को प्रदूषण को रोकने के लिए नोटिस दिए गए हैं. अगर विभागों ने कार्रवाई अमल पर ना लाई तो ऐसे विभागों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सभी से जुर्माना वसूला जाएगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours