घने कोहरे की वजह से एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है और ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लग गया है. आलम यह है की राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं.
कोहरे के दौरान ट्रेनों की सुरक्षित आवाजाही के लिए हर साल भारतीय रेलवे कई ट्रेनों को एक लंबी अवधि के लिए पूरी तरह रद्द कर देता है. वहीं कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने का भी फैसला लिया जाता है. इसी क्रम में इस साल भी कोहरे के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने 29 फरवरी 2024 तक के लिए कई ट्रेनों को पूरी तरह से और कई ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल कर दिया है. यह ट्रेन विगत दिसंबर माह से ही कैंसिल कर दी गई थीं.
कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के मद्देनजर 1.12.2023 से 29.02.2024 तक कुछ ट्रेनों को रद्द/आंशिक रूप से रद्द और कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है.
+ There are no comments
Add yours