सचेंडी थाना क्षेत्र में ओला कार लूटकांड में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गैंग लीडर के पिता कौशांबी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
कानपुर में सचेंडी पुलिस ने चालक को फेंककर ओला कार लूटने वाले कौशांबी में तैनात हेड कांस्टेबल के बेटे समेत पांच आरोपियों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार व दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए उनका गिरोह छोटी वारदातों को अंजाम देता था।
पुलिस की पूछताछ में कबूला कि खुद को परखने के लिए गैंग के साथ मिलकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। डीसीपी पूर्वी विजय ढुल ने पत्रकारवार्ता में बताया कि नौबस्ता के आवास विकास निवासी विमल बाथम ने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार ओला कंपनी से जोड़ रखी है।
13 जनवरी की रात नौबस्ता बाईपास से भौंती बाईपास के लिए कैब बुक कराई गई। नौबस्ता बिहारी ढाबा के सामने बुकिंग कराने वाली सवारी व उसके साथ चार साथी कार में बैठ गए। कार को भौंती बाईपास से पहले पहुंची तो पांचों ने गाड़ी किनारे लगाने के लिए कहा। कार रोकते ही पांचों ने मिलकर पीटना शुरू कर दिया।
ओवर ब्रिज के पास चालक को पीटते हुए बाहर फेंका
दो एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन व 300 रुपये छीन लिए और उसे पीछे वाली सीट पर बैठा लिया। एक बदमाश ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और गाड़ी रनियां की तरफ लेकर चल दिए। रनियां के पहले ओवर ब्रिज के पास चालक को पीटते हुए बाहर फेंककर कार समेत फरार हो गए।
+ There are no comments
Add yours