रामादेवी चैराहा बदहाली देखने पहुंचा पुलिस-प्रशासन, भागे सवारी वाहन…ई-रिक्शा पर कार्रवाई के निर्देश
पुलिस आयुक्त ने चौराहे पर चौतरफा चल रहे अवैफह स्टैंडों को हटाने और मंडी को यहां से शिफ्ट करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों से बात की। इसके अलावा सड़क को चौड़ा करने को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से बात की।
कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र के रामादेवी चौराहा में ट्रैफिक की बदहाली देखने पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने बुधवार को हकीकत देखी। करीब 30 मिनट रुके पुलिस कमिश्नर पूरा चौराहा भी नहीं घूमे। उन्होंने ई-रिक्शा पर कार्रवाई, सब्जी मंडी शिफ्ट करने आदि पर वर्कआउट करने को कहा। उन्होंने केस्को के पोल शिफ्टिंग होने में आ रही अड़चन को जाना। फिर उन्होंने मामले में स्टेरिंग कमेटी की बैठक में चर्चा करने को कहा है।
पुलिस आयुक्त ने निरीक्षण शुरू किया। इसके पूर्व एडीएम सिटी , पुलिस अधिकारी , नगर निगम, पीब्लूडी पहुंच चुके थे। इस दौरान पुलिस ने चौराहे से ठेले खुमचे ,सवारी वाहनों को खदेड़ा। जिससे वह चौराहा छोड़ भागने लगे। यहां पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार समेत पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, नगर निगम के अफसरों से विचार विमर्श किया।
सड़क को चौड़ीकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से बात की
पुलिस आयुक्त ने चौराहे पर चौतरफा चल रहे अवैफह स्टैंडों को हटाने और मंडी को यहां से शिफ्ट करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों से बात की। इसके अलावा सड़क को चौड़ा करने को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से बात की। वहीं चौराहे पर लगे बिजली के खंभों को भी हटाए जाने का निर्देश दिया गया।
जाम की समस्या को समाप्त किया जाएगा
साथ ही, चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती करने की बात पर जोर दिया गया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि उन्होंने चौराहे की बदहाल व्यवस्था को देखा है। इसको सुधारने के लिए संबंधित विभागों से बात की गई है। जल्द ही व्यवस्था को दुरस्त कर जाम की समस्या को समाप्त किया जाएगा।
रिपोर्ट-संजय यादव कानपुर
+ There are no comments
Add yours