एसजीएसटी ने श्रम शक्ति एक्सप्रेस में छापा मारकर 200 नग माल पकड़ा

Estimated read time 1 min read

श्रम शक्ति एक्सप्रेस में छापा…200 नग माल पकड़ा, सत्यापन के बाद होगा मूल्यांकन, हो सकता है ये सामान
एसजीएसटी ने श्रम शक्ति एक्सप्रेस में छापा मारकर दो सौ नग माल पकड़ा है। दिल्ली से कर चोरी कर माला लाया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान माल ले जाने वाले इधर-उधर भाग गए।
कानपुर में एसजीएसटी एसआईबी की टीम ने गुरुवार को श्रमशक्ति एक्सप्रेस में छापा मारकर दिल्ली से कर चोरी कर लाए गए दो सौ नग माल को पकड़ा। प्रारंभिक जांच में कोई भी दस्तावेज माल के साथ नहीं मिला। इस पर माल को देर शाम लखनपुर स्थित कार्यालय लाया गया। इसमें होजरी, रेडीमेड और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान होने की संभावना है।


अपर आयुक्त ग्रेड दो एसआईबी संजय पाठक ने बताया कि दिल्ली से टैक्स चोरी कर माल लाने की सूचना पर सहायक आयुक्त लाल सिंह, ललित तिवारी, रंजीत रमन समेत अन्य अफसरों ने गुरुवार की सुबह श्रमशक्ति ट्रेन में छापा मारकर जांच की। इस पर माल ले जाने वाले इधर-उधर भाग गए। बाद में अफसरों ने करीब दो सौ नग माल उतरवा लिया है। भौतिक सत्यापन के बाद माल का मूल्यांकन होगा। जांच टीम में प्रवीन सिंह, सुनील कुमार, रविंद्र कुमार आदि थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours