यूपी में सोमवार से मौसमी बदलाव तेज हवाओं संग होगी बारिश

Estimated read time 1 min read

यूपी में दस्तक देने जा रहा मौसमी बदलाव, तेज हवाओं संग होगी बारिश, ओलावृष्टि के आसार
यूपी के कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कई जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में सोमवार से मौसमी बदलाव दस्तक देने जा रहा है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 19 से 22 फरवरी तक प्रदेश में ये बदलाव जारी रह सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता मौसम में इन बदलावों का कारण बनेगी।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए प्रदेश के कई इलाकों को अलर्ट पर रखा है।


आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शामली व आसपास के इलाकों में तेज झोंकेदार हवाओं के अलावा बादल-बिजली का असर दिख सकता है।

इसके अलावा कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, लखीमपुरखीरी, लखनऊ, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव, अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, गोंडा, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती व आसपास के इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है।

यहां कल ओलावृष्टि के आसार अधिक
मौसम विभाग के मुताबिक आगरा, अलीगढ़, बागपत, बिजनौर, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली व आसपास के इलाकों में मंगलवार को ओलावृष्टि हो सकती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours