अपर निदेशक स्वास्थ्य बस्ती ने मंडल स्तरीय 108,102 एंबुलेंस ई.म.टी. ट्रेनिंग में दिया दिशा निर्देश
बस्ती। उप्र के मंडल बस्ती में प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजना 108,102 एंबुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ नीरज कुमार पाण्डेय एवं मंडल सर्विलांस अधिकारी डॉ अनिल चौधरी जी ने ए.न म. ट्रेनिंग सेंटर बस्ती पर 108,102 एंबुलेंस कर्मचारियों को संबोधित किया।
जिसमे उन्होंने एंबुलेंस की साफ सफाई,एंबुलेंस में उपलब्ध उपकरण के संचालन ,उपलब्ध दवाओं के उपयोग और प्राथमिक उपचार के बारे मे विशेष ध्यान देने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। जिससे जिले के सभी जरूरतमंद मरीज को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके, साथ ही साथ एंबुलेंस की सुविधा को और कैसे बेहतर की जाए इसके बारे में भी बताया गया।
सेवा प्रदाता ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज लखनऊ की तरफ से आए ट्रेनर आलोक त्रिपाठी एवं अमित यादव द्वारा जिले के ईएमटी व एचबीई को ए.न.म. ट्रेनिंग सेंटर बस्ती में प्रशिक्षित किया जा रहा है । इस ट्रेनिंग में बस्ती मंडल के बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर तथा महाराजगंज जनपद के 108,102 ई.म.टी. रिफ्रेशर ट्रेनिंग के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है। मौके पर ऑपरेशन हेड अरिजीत पांडे, जिला के कार्यक्रम प्रबंधक राजन विश्वकर्मा,जिला प्रभारी आशीष मिश्रा एवं राधेश्याम,शाह इंतजार वं गुणवत्ता निरीक्षक अमित यादव मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती
+ There are no comments
Add yours