बारिश-ओलावृष्टि से बदला मौसम, बिजली के तार-खंभे व पेड़ टूटकर गिरे, फसलों को नुकसान
आंधी से कई स्थानों पर होर्डिंग्स, बिजली के तार, खंभे व पेड़ टूटकर गिर पड़े। जीटी रोड बन्नादेवी स्थित बरौली विधायक ठा. जयवीर सिंह के कार्यालय के सामने लगा यूनीपोल गिर गया। बन्नादेवी के आईटीआई रोड पर चल रही रामकथा में लगा टेंट उखड़ गया।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण 28 मार्च शाम करीब साढ़े सात बजे तेज हवा और आंधी के साथ अलीगढ़ में झमाझम बारिश शुरू हो गई। कुछ देर बाद ओलावृष्टि भी हुई, जो पांच मिनट बाद बंद हो गई। करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई।
दोपहर तक 36 डिग्री तापमान की गरमी झेल रहे शहर के लोग अचानक मौसम बदलने से कुछ खुश नजर आए, लेकिन बिजली जाते ही ये खुशी काफूर हो गई। कुछ ही देर में रामघाट रोड, आगरा रोड सहित कई जगहों पर जलभराव हो गया।
आंधी से कई स्थानों पर होर्डिंग्स, बिजली के तार, खंभे व पेड़ टूटकर गिर पड़े। जीटी रोड बन्नादेवी स्थित बरौली विधायक ठा. जयवीर सिंह के कार्यालय के सामने लगा यूनीपोल गिर गया। बन्नादेवी के आईटीआई रोड पर चल रही रामकथा में लगा टेंट उखड़ गया। 29 मार्च को दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 30 मार्च को भी बारिश की संभावना है। चार-पांच दिन तक बादल छाए रहेंगे।
फसलों के नुकसान का सर्वे होगा
तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि से लोधा, खैर, हरदुआगंज, जवां, अतरौली, गभाना, जट्टारी, टप्पल एवं कोल के कई गांवों में गेहूं, सरसों की फसल खेतों में बिछ गई। अनाज मंडियों में भी खुले में पड़ा खाद्यान्न भीग गया। एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा का कहना है कि फसलों के नुकसान का सर्वे कराया जाएगा। नुकसान का आकलन कर राहत दिलाई जाएगी।
बिजली के खंभे और तार टूटे, आपूर्ति ठप
अलीगढ़ शहर में अचानक तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि से अधिकांश बिजली घरों की आपूर्ति ठप हो गई। 33 केवी पड़ियावली, 132 केवी बौनेर, 33 केवी जयगंज, लालताल, रावणटीला, स्वर्णजयंती नगर, 33 केवी मथुरा रोड, डोरी नगर, आवास विकास, हरिओम नगर, औद्योगिक अस्थान, जनकपुरी, बरौला, मायापुरी, गंभीरपुरा, क्वार्सी बिजलीघरों से जुड़े फीडरों में फाल्ट हो गया। बिजली के खंभे और तार टूट गए। जिससे बिजली आपूर्ति लड़खड़ाई।
+ There are no comments
Add yours