वाराणसी में मोहनसराय-रोहनिया मार्ग पर ट्रक चालकों ने जाम लगाया तो इसका असर पूरे शहर पर दिखा। इस दौरान पेट्रोल पंपों पर लाइन लगी रही। सब्जी और दूध की गाड़ियां भी प्रभावित हुई। इतना ही नहीं गैस एजेंसी से लोगों को सिलिंडर नहीं मिला।
हिट एंड रन नए कानून के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार को भी शहर में असर दिखा। टैंकर चालकों के हड़ताल के चलते शहर के अधिकतर पेट्रोल पंपों पर लोड नहीं आया। वहीं, वाहनों में ईंधन की टंकी फुल कराने वालों की शाम में लाइन लगी रहीं। वहीं, कछवा के छतेरी में गैस एजेंसी पर लोड नहीं आने से लोगों को गैस सिलिंडर नहीं मिला। पहड़िया मंडी में 50 फीसदी ही गाड़ियां पहुंची। शिवपुर मालगोदाम में ट्रक चालकों और कर्मचरियों ने खाद्यान्न लोड नहीं किया। सात से अधिक गांव के लोगों को नहीं मिले गैस सिलिंडर
कछवा रोड संवाददाता के अनुसार सेवापुरी ब्लाक के छतेरी इंडियन गैस एजेंसी पर लोड नहीं आया। इससे ठठरा, चित्रसेनपुर, पूरे, गुड़िया, बिहड़ा, जोगियापुर, डोमैला आदि गांव के उज्ज्वला लाभार्थी समेत अन्य लोगों को गैस सिलिंडर नहीं मिला। इंडियन गैस एजेंसी के व्यवस्थापक संजय तिवारी ने बताया कि नए कानून के विरोध में चालकों के हड़ताल के चलते गैस सिलिंडर की गाड़ी नहीं आ सकी है, जिसके चलते गोदाम में गैस सिलिंडर समाप्त हो गया है।
गैस सिलिंडर आने पर उपभोक्ताओं को सप्लाई दी जाएगी। कछवा रोड युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष मोहन गुप्ता ने कहा कि नए कानून के विरोध में ट्रांसपोर्टरों व चालकों के हड़ताल पर जाने से हार्डवेयर, प्लाईवुड, किराना समेत अन्य दुकान के समान ट्रांसपोर्ट में लगे हुए हैं और समय पर नहीं पहुंच पा रहा हैं।
+ There are no comments
Add yours