जन उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ओपेक कैली चिकित्सालय में किया गया रक्तदान
बस्ती। कहते हैं दान में सबसे बड़ा दान रक्तदान महादान कहलाता है, आज इसी के क्रम में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस व डॉ राजेंद्र प्रसाद के पुण्यतिथि पर जन उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मेडिकल कालेज से संबद्ध ओपेक चिकित्सालय कैली में शिविर लगाकर रक्तदान किया गया। विज्ञान के क्षेत्र में भारत का एक समृद्ध इतिहास रहा है जहां कई वैज्ञानिकों नें देश को गौरवान्वित किया है, महान वैज्ञानिक सीवी रमन नें 28 फरवरी 1928 को रमन प्रभाव की खोज करके यह साबित किया कि अगर प्रकाश किसी पारदर्शी वस्तु के बीच से गुजरता है तो उसका कुछ हिस्सा विक्षेपित हो जाता है, जो वेव लेंथ में बदलाव होता है, इसी खोज को रमन प्रभाव नाम दिया गया।
सीवी रमन को वर्ष 1930 में इसके लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया सीवी रमन उस समय नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले एशियाई नागरिक थे यह पहला अवसर था जब किसी भारतीय को विज्ञान के क्षेत्र मे नोबेल पुरस्कार मिला था और वर्ष 1954 मे उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया देश के युवा, वैज्ञानिकों और बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है।
ओपेक चिकित्सालय कैली के सीएमएस अच्युत नारायण प्रसाद नें जन उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट की सराहना की और रक्तदान करने वाले युवाओ का उत्साहवर्धन कर उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष इं.अंशुल पटेल ने कहा राष्ट्र के प्रति समर्पित जन उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा लगातर जन उत्थान हेतु कार्य किया जा रहा है जिसके क्रम मे आज विज्ञान दिवस के अवसर पर रक्तदान किया गया है और यह रक्तदान देश महापुरुषों और वैज्ञानिको के प्रति समर्पित है यदि हमारे रक्त से किसी की जान बच सकती है या किसी जरूरतमंद की मदद होती है तो हमारे लिए सौभाग्य की बात है और इससे युवाओं में रक्तदान, विज्ञान व राष्ट्र के प्रति अपने कर्तब्यों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और आगे भी हम लोग ऐसे कार्य के लिए प्रयासरत हैं रक्तदान में मुख्य रूप से उद्धव सिंह, पत्रकार सिद्धार्थ शुक्ला, सुरेंद्र वर्मा, शिव वर्मा, सलमान अहमद, शाकिब खान, दिव्यांश मिश्रा, मोहम्मद सलाउद्दीन, राज श्रीवास्तव, अमर सिंह चौहान, अखिलेश कुमार समेत अस्पताल प्रबंधन के एचओडी डा. सिद्धार्थ शंकर सिन्हा, डा. स्वराज शर्मा, डा. अखिलेश मद्धेशिया, डा. रमेश राव, एसएलटी प्रेमधर द्विवेदी, टीएस वीके प्रसाद, एनओ अंजली शुक्ला समेत काउंसलर गोविंद शुक्ला मौजूद रहे।
अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती
+ There are no comments
Add yours